शामली में सभासद पर गंभीर आरोप:महिला और पति के साथ मारपीट, घर में तोड़फोड़; पीड़ितों ने एसपी से लगाई गुहार
शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के कस्बा बनत में एक सभासद और उनके साथियों पर गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित महिला संगीता ने अपने पति संजीव के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।शिकायत के अनुसार, नगर पंचायत सभासद अजय कुमार और उनके साथी राजू व नीरज (दोनों सुरेंद्र के पुत्र) ने पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट की। आरोपियों ने पीड़ित दंपती पर चोरी का आरोप लगाया और उनके घर में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने घर का सामान भी उठा ले गए। पीड़ित पक्ष ने थाना पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए उन्हें एसपी कार्यालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों ने उनके घर का सामान भी तोड़फोड़ दिया और फिर घर में रखे करीब दस हजार की नगदी भी उठा कर लेकर चले गए। घटना के मामले में पीड़ित तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई । उक्त मामले में अब पीड़ितों ने एसपी ऑफिस में पहुंचकर आरोपी सभासद व उसके साथियों पर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि महिलाओं के साथ हो रहे मामलों को लेकर आदर्श मंडी थाना पुलिस पर पहले भी केस आरोप लगा चुके हैं लेकिन आदर्श मंडी थाना एसएचओ सुधारने का नाम नहीं ले रहा है भ्रष्टाचार के चलते भारतीय किसान यूनियन ने भी इंस्पेक्टर को हटाए जाने की मांग को लेकर धरना दिया था। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने पीड़ितों की तहरीर पर थाना पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।इस मामले में जब आरोपी सभासद अजय कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि आरोप लगाने वाले लोगों के एक व्यक्ति ने लड़की को बहला फुसला कर 50 हजार ले लिये थे,जिसमें कुछ लौटा दिए और हम पैसे लेने गए थे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply