शामली में फर्जी वोटों की शिकायत पर गोली मारी:प्रधान प्रत्याशी के मामा को निशाना बनाया, हालत गंभीर

शामली जिले में ग्राम प्रधान चुनाव की तैयारी कर रहे एक प्रत्याशी के मामा को गोली मार दी गई। घटना झिंझाना थाना क्षेत्र के औदरी गांव में हुई, जहां कार सवार बदमाशों ने चौराहे पर खड़े व्यक्ति को निशाना बनाया। फर्जी वोटों की शिकायत करने को लेकर यह वारदात हुई। घायल व्यक्ति की पहचान वासिल के रूप में हुई है, जो प्रधान पद के प्रत्याशी अफसर के मामा हैं। परिजनों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अफसर के अनुसार, दूसरे पक्ष द्वारा गांव में बाहर से आए लोगों की फर्जी वोटें बनवाई गई थीं। अफसर ने इसका विरोध किया और इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस दौरान बीएलओ भी मौके पर मौजूद थीं। आरोप है कि थाने में शिकायत किए जाने से नाराज होकर कुछ कार सवार बदमाशों ने शाम के समय गांव के चौराहे पर वासिल को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wTX7Jtf