शामली में जर्जर भवन में पढ़ाई कर रहे 750 छात्र:सर्वे टीम ने जारी किया हिंदू कन्या इंटर कॉलेज की बिल्डिंग जर्जर होने की नोटिस
शामली के कांधला क्षेत्र स्थित हिंदू कन्या इंटर कॉलेज में छात्रों की सुरक्षा दांव पर लगी हुई है। अंग्रेजी शासनकाल की पुरानी इमारत में लगभग 750 छात्र-छात्राएं रोजाना पढ़ने आ रहे हैं। स्कूल की बिल्डिंग को सर्वे टीम ने जर्जर घोषित कर नोटिस जारी कर दिया है। कई कमरों की स्थिति अत्यंत खराब है। प्रधानाचार्य ने इस संबंध में शिक्षा विभाग को सूचित किया था। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही स्पष्ट दिखाई दे रही है। उपलब्ध स्थान होने के बावजूद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। इससे स्कूल प्रशासन को जर्जर भवन में ही कक्षाएं संचालित करनी पड़ रही हैं। यह स्थिति छात्रों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनी हुई है। शिक्षा विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है। छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की आवश्यकता है। इसके बाद गठित टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। कॉलेज की पूरी बिल्डिंग को जर्जर पाया गया है। जिसमे जांच करने वाली टीम ने अपनी रिपोर्ट में पूरी बिल्डिंग को जर्जर घोषित किया है। रिपोर्ट जारी होने के बाद भी शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते 750 छात्र-छात्राएं उसे जर्जर बिल्डिंग में पढ़ने पर मजबूर हैं। क्योंकि कॉलेज प्रशासन द्वारा जो अच्छी बिल्डिंग है। मैरिज होम और छात्रावास बनाकर ठेके पर दी हुई है। जिसमें छात्रों की पढ़ाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था हो सकती थी। लेकिन जनपद के शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते ना तो छात्रों की तरफ कोई ध्यान दिया जा रहा है और ना ही उनकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। जिससे उनका शिक्षण कार्य जारी रह सके।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply