शादी से इनकार पर विधवा की हत्या:मैनपुरी में बच्चों के सामने पेड़ पर लटकाया, 3 दिन बाद FIR
मैनपुरी के औंछा थाना क्षेत्र के नगला आंध्रा गांव में एक विधवा महिला की हत्या का मामला सामने आया है। शादी से इनकार करने पर विमला देवी को उनके बच्चों के सामने बेरहमी से पीटा गया और फिर गले में फंदा डालकर पेड़ पर लटका दिया गया। यह घटना 29 सितंबर की शाम को हुई थी, लेकिन पुलिस ने तीन दिन बाद 3 अक्टूबर की शाम को FIR दर्ज की। मृतका की बेटी संध्या ने पुलिस को बताया कि उनकी मां विमला देवी विधवा थीं। गांव का कश्मीर सिंह उन पर लगातार शादी का दबाव बना रहा था। मना करने पर कश्मीर सिंह अपने तीन भाइयों जिलेदार, करु उर्फ नेतराम और ब्रह्मानंद के साथ विमला देवी को धमकाने लगा। आरोप है कि आरोपी कई दिनों से विमला देवी पर जमीन अपने नाम कराने और शादी के लिए मजबूर कर रहे थे। 28 सितंबर को गांव के पेट्रोल पंप मालिक जगमोहन ने विमला देवी को बुलाया था। वहां चारों आरोपी पहले से मौजूद थे। उन्होंने विमला की पिटाई की और शादी के लिए दबाव बनाया। अगले दिन 29 सितंबर की शाम को विमला देवी अपनी बेटियों संध्या, काजल और बेटे रोहित के साथ पशु लेने खेत गई थीं। वहां तीनों आरोपी पहले से घात लगाए बैठे थे। उन्होंने विमला को पकड़कर बेरहमी से पीटा। इसके बाद करु उर्फ नेतराम ने उनके गले में फंदा डालकर पेड़ पर लटका दिया। बच्चे मदद के लिए चीखते रहे, लेकिन कोई ग्रामीण आगे नहीं आया। विमला देवी ने बच्चों के सामने ही दम तोड़ दिया। औंछा पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद कश्मीर सिंह, जिलेदार, करु उर्फ नेतराम और ब्रह्मानंद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पेट्रोल पंप मालिक जगमोहन के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। हालांकि, ग्रामीण पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं कि FIR दर्ज करने में तीन दिन की देरी क्यों हुई।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/957Dnat
Leave a Reply