शादी का झांसा देकर महिला का शोषण:मुंबई बुलाकर की अश्लील हरकत, गाली गलौज का आरोपी श्रावस्ती से गिरफ्तार

श्रावस्ती में हरदत्त नगर गिरन्ट पुलिस ने एक महिला से शादी का झांसा देकर शोषण करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अशरफ अली को देवरा नहर, इकबाल भट्ठा के पास से पकड़ा गया है। दरअसल अशरफ बहराइच जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बक्शी गांव का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, पकड़े गये आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। बताया जा रहा की 1 सितंबर 2025 को उसने पीड़िता को मुंबई बुलाया और उससे अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था थाना हरदत्तनगर गिरण्ट में आरोपी के खिलाफ धारा 64(1), 69, 352, 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। वहीं पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक हरदत्त नगर गिरन्ट महिमानाथ उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की। दरअसल महिला जन सुनवाई के दौरान जिले में महिला आयोग की सदस्य महिलाओं से जुड़े मामलों में तत्काल कार्रवाई के निर्देश देती हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने भी श्रावस्ती की कमान संभालते समय महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया था। इसी के तहत पुलिस महिलाओं से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई कर रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर