शाइस्ता परवीन की कुर्क जमीन पर बनेंगे 500 फ्लैट:प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने गरीबों के लिए आवासीय योजना का प्रोजेक्ट तैयार किया

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन की कुर्क की गई जमीन पर गरीबों के लिए 500 से अधिक फ्लैट बनाए जाएंगे। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने इस आवासीय योजना का प्रोजेक्ट तैयार किया है। यह जमीन सिविल एयरपोर्ट के पास स्थित है, जिस पर माफिया ने कई साल पहले कब्जा कर शाइस्ता परवीन के नाम करा लिया था। नवंबर 2023 में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत इस संपत्ति को कुर्क किया था। अब पीडीए ने इसी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 500 से अधिक फ्लैट बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया है। पीडीए अधिकारियों के अनुसार, एयरपोर्ट से लगभग एक किलोमीटर दूर पीपलगांव में यह जमीन एक हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फैली है। इसकी मौजूदा बाजार कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है। जिला प्रशासन से जमीन का हस्तांतरण होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले, पीडीए ने लूकरगंज में अतीक अहमद की कुर्क की गई जमीन पर भी एक आवासीय योजना को सफलतापूर्वक पूरा किया था। अधिकारियों ने बताया कि नए फ्लैट लगभग दो साल में बनकर तैयार हो जाएंगे, जिससे गरीब और बेघर परिवारों को आवास उपलब्ध हो सकेगा। पीडीए उपाध्यक्ष डॉ. अमित पाल शर्मा ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट रोड के पास कुर्क की गई यह जमीन जल्द ही जिला प्रशासन के माध्यम से पीडीए को हस्तांतरित कर दी जाएगी। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fsNSM1W