शहीद मातादीन वाल्मीकि की प्रतिमा स्थापित हो:भारतीय सुदर्शन समाज महासंघ ने मेट्रो स्टेशन नामकरण की मांग की

भारतीय सुदर्शन समाज महासंघ ने प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने शहीद स्मारक राष्ट्रीय संग्रहालय में हवलदार मातादीन की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। इसके साथ ही, सेंट्रल भैंसाली मेट्रो स्टेशन का नाम भी अमर शहीद हवलदार मातादीन के नाम पर रखने की अपील की गई। महासंघ ने बताया कि हवलदार मातादीन ने 24 अप्रैल 1857 को गाय और सूअर की चर्बी से बने कारतूसों को मुंह से खोलने से इनकार कर दिया था। इस घटना के बाद उन्हें कोर्ट मार्शल किया गया, जो भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ। यह घटना देश की आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण रही। महासंघ ने आरोप लगाया कि 1956 में स्थापित शहीद स्मारक राष्ट्रीय संग्रहालय में अन्य सम्मानित क्रांतिकारियों की प्रतिमाएं लगाई गईं, लेकिन हवलदार मातादीन की प्रतिमा स्थापित नहीं की गई। उन्होंने इसे ‘ऊंच-नीच भेदभाव’ का परिणाम बताया, जो 79 वर्षों से जारी है। महासंघ ने कहा कि वर्ष 2014 से भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुसूचित जाति/जनजाति को समानता देने का कार्य कर रहे हैं। सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के सिद्धांत पर काम कर रही है, जिससे सामाजिक न्याय और समानता सुनिश्चित हो सके। संगठन ने उत्तर प्रदेश सरकार से 29 नवंबर को हवलदार मातादीन की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की भी मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले मातादीन की प्रतिमा स्थापित कर अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय को गौरवान्वित किया जाए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4FJXQxS