शहर में आज इन इलाकों की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित:33केवी के तीन और 11केवी के 31 फीडर पर होगा काम, दो घंटे का कट

पीवीवीएनएल की ओर से त्योहारों से ठीक पहले शहर की बिजली सप्लाई को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। हर दिन थोड़े समय के लिए शट डाउन लेकर काम संपन्न कराए जा रहे हैं। दैनिक भास्कर बता रहा है कि आज किन इलाकों में कितने कितने समय के लिए आपूर्ति बाधित होगी। मेरठ शहर के अधीक्षण अभियंता मोहम्मद अरशद ने बताया कि बुधवार को 33केवी के तीन सब स्टेशनों के अलावा 11केवी के 31 सब स्टेशनों से जुड़े कुछ फीडरों पर काम कराया जाएगा। 33केवी के जो तीन फीडर हैं, वह रामलीला ग्राउंड प्रथम, नौचंदी और लेडीज पार्क से जुड़े हैं। इन फीडरों पर सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 11केवी के फीडरों का यह शेड्यूल – सुबह 6 बजे से 9 बजे तक : हापुड़ रोड बाइपास सब स्टेशन के शिवपुरम नंबर दो फीडर पर काम कराया जाएगा। – सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक : कंकरखेड़ा सब स्टेशन के श्रद्धापुरी फीडर से जुड़े श्रद्धापुरी सेक्टर 1,2 और 9 के अलावा आर्मी ऑफिसर कालोनी, न्यू फ्रेंड्स कालोनी, नटेशपुरम, हरि नगर, चौधरी भीम सिंह नागर, दांतल रोड, राजनगर, ग्रीन पार्क कालोनी, सत्यम विहार और संत विहार में आपूर्ति बाधित होगी। – सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक : डिफेंस एन्क्लेव सब स्टेशन के टाउन फीडर से जुड़े साधु नगर, टीकाराम कालोनी, कासमपुर और नंदपुरी इलाकों की आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी समय अवधि में ही गंगानगर 2 सब स्टेशन के फीडर सेनेरी पार्क से जुड़े न्यू ग्लोबल सिटी, एन ब्लॉक और सागर वाटिका की आपूर्ति प्रभावित होगी। – सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक : इसके अलावा माधवपुरम प्रथम सब स्टेशन के फीडर नार्थ-ईस्ट और सरस्वती लोक से जुड़े सरस्वती वाटिका, कास्टर्स कालोनी गली नंबर छह व सात, गौतम नगर गली नंबर एक से सात तक की आपूर्ति बाधित होगी। सूरजकुंड सब स्टेशन के रॉयल प्लाजा फीडर से जुड़े इलाके जाकिर कालोनी की आपूर्ति भी प्रभावित रहेगी। – सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक : सैनिक विहार सब स्टेशन के फीडर सैनिक विहार के अंतर्गत आने वाले सैनिक विहार ए व बी ब्लॉक, अशोक नगर ई ब्लॉक, सिवर प्लांट और वैष्णो धाम की आपूर्ति बाधित होगी। – सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक : पल्लवपुरम 2 सब स्टेशन के फीडर टीएस से जुड़े इलाकों टी पॉकेट भव्य पैलेस मार्किट, ओम प्लाजा मार्किट, पल्लव टॉवर, चौहान मार्किट और अप्पू एन्क्लेव कालोनी की आपूर्ति बाधित रहेगी। – सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक : इसी समय अवधि में यूनिवर्सिटी सब स्टेशन के फीडर मंगल पांडेय से जुड़े सद्भावना व उपासना पार्क, एल ब्लॉक सब स्टेशन के फीडर एल ब्लॉक से जुड़े एल ब्लॉक और के ब्लॉक इलाके, अमन विहार सब स्टेशन के फीडर अमन विहार से जुड़े अमन विहार, टीपीनगर सब स्टेशन के फीडर मेरठ मॉल से जुड़े गीता एन्क्लेव इलाके की आपूर्ति बाधित रहेगी। – सुबह 11 बजे से दोपहर 13 बजे तक : मलियाना सब स्टेशन के फीडर ऋषि नगर से जुड़े इलाके ऋषि नगर व मलियाना, खड़ौली प्रथम सब स्टेशन के फीडर रामा गार्डन से जुड़े इलाके रामा गार्डन व खड़ौली, न्यू मेडिकल सब स्टेशन के फीडर सोमदत्त व जागृति विहार से जुड़े इलाके कुंज विहार एवं कालियागढ़ी की आपूर्ति बाधित होगी। – सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक : एमईएस सब स्टेशन के फीडर सोफीपुर से जुड़े इंद्रप्रस्थ फेस-ए,बी,सी,डी, गणपति एन्क्लेव, तिरूपति गार्डन, तिरूपति हाइट, पीएसी और राजन कुंज की आपूर्ति बाधित रहेगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर