व्यापार मंडल ने स्वदेशी के समर्थन में अभियान चलाया:विश्वकर्मा जयंती पर पीएम मोदी के जन्मदिन पर हस्ताक्षर अभियान शुरू
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश भर में स्वदेशी के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया। यह अभियान लखनऊ से शुरू किया गया। लालबाग हजरतगंज परिक्षेत्र में शर्मा चाय के सामने लगे हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप बंसल ने किया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने स्वदेशी और ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ के पक्ष में अपने हस्ताक्षर किए। संदीप बंसल ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में भारतवासियों को ताकतवर बनाने और अमेरिका व चीन के उत्पादों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करना पड़ेगा। विदेशी वस्तुओं की सूची लगाई जाएगी उन्होंने बताया कि इसके लिए जहां-जहां हस्ताक्षर अभियान चलेगा, वहां बैनर के माध्यम से स्वदेशी और विदेशी वस्तुओं की सूची लगाई जाएगी। इसके साथ ही, हजारों पंपलेट तैयार करके दुकानों पर वितरित किए जाएंगे। आज हजरतगंज परिक्षेत्र में चले हस्ताक्षर अभियान में स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और समाज के विभिन्न वर्गों ने अपनी सहमति व्यक्त की। लोगों की रुचि देखते हुए इसे निरंतर आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है। टेंपो स्टैंड के पास अगला हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने बताया कि कल लखनऊ में राजाजीपुरम क्षेत्र में मीरा मैरिज हॉल, न्यू टेंपो स्टैंड के पास दोपहर 3 बजे से अगला हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। आज के हस्ताक्षर अभियान में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, युवा के प्रदेश महामंत्री, डॉ. इमरान खान और मोहम्मद आसिफ सहित कई व्यापारी उपस्थित थे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply