व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन:लंबित मामलों पर कार्रवाई की मांग की, बंटवारे के मामलों के निस्तारण पर जोर
फतेहपुर में व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। संगठन ने भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और विभिन्न लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष श्रीराम पटेल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, सब-रजिस्ट्रार कार्यालय को तत्काल कलेक्ट्रेट भवन में स्थानांतरित किया जाए, ताकि कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकुश लगाया जा सके। अधिवक्ताओं ने शस्त्र नवीनीकरण से संबंधित तहसील और थाने की रिपोर्ट एक माह के भीतर विभागीय स्तर पर मंगवाने की मांग की। इसके अतिरिक्त, शांति भंग के मामलों में अधिवक्ताओं द्वारा दाखिल किए गए प्रपत्रों के आधार पर तत्काल रिहाई सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया गया। किसान दुर्घटना बीमा से संबंधित पत्रावलियों को शासन के निर्देशों के अनुरूप पात्रता के आधार पर तैयार करने की मांग की गई। इसके लिए आवेदन जमा करने हेतु तीनों तहसीलों में कर्मचारियों की तैनाती का भी सुझाव दिया गया। राजस्व न्यायालयों में विचाराधीन 145 सीआरपीसी, 133 सीआरपीसी, उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता से संबंधित हदबंदी, नक्शा दुरुस्ती और बंटवारा जैसे अन्य मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण कराने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर संगठन के महामंत्री मोहम्मद आसिफ, मनोज कुमार लोधी, ओम प्रकाश गौतम, आर के सिंह, नरोत्तम सिंह, निसार अहमद, शैलेंद्र पटेल, मोहम्मद शाहजहां सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eFGOUdW
Leave a Reply