व्यवसायी परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार:शराब पीकर युवती से छेड़छाड़ करने पर हुआ था विवाद, पुलिस से शिकायत पर रास्ते में रोकर पीटा
लखनऊ के पारा थानाक्षेत्र के सूर्यनगर में शनिवार रात व्यवसायी अमित और उनके परिवार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी पिता-पुत्र हैं। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि मर्दनखेड़ा निवासी पदम्मन यादव और उसका बेटा राहुल यादव को कुल्हड़ कटा मोड़ से दबोचा गया। दोनों प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पिता-पुत्र से कहासुनी के बाद राहुल ने साथियों के साथ मिलकर अमित, दीपक और राजेंद्र पर हमला किया था। युवती से छेड़खानी पर भड़का विवाद शनिवार शाम नागेंद्र यादव उर्फ गब्बर, पदम्मन यादव, बब्बन यादव और श्रीकांत यादव उर्फ काला सूर्यनगर में शराब पी रहे थे। इस दौरान उन्होंने पड़ोस की युवती से छेड़खानी की। युवती जान बचाकर व्यवसायी अमित के घर में घुस गई। विरोध करने पर दबंगों ने 50 से अधिक साथियों को बुलाकर अमित के घर पर पथराव किया, मारपीट की और उनकी कार तोड़ दी। पुलिस से शिकायत करने पर रास्ते में रोकर किया अधमरा पारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद जब अमित और उनके परिजन घर लौट रहे थे, तभी दबंगों ने सूर्यनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास उनकी कार रोक ली। वहां भी कार तोड़ी गई और दौड़ा-दौड़ाकर मारपीट की गई। हमले में अमित और राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद 21 लोगों को नामजद करते हुए 50 से अधिक अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश में चार टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply