व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:बिजनौर में घर में अकेले थे, जांच में जुटी पुलिस

बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में एक 38 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना हल्दौर थाना क्षेत्र के मोहल्ला जोहड़ी वाला की है। मृतक की पहचान संदीप कुमार पुत्र राम स्वरूप के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय संदीप घर में अकेले थे। उनके बच्चे स्कूल गए हुए थे, जबकि पत्नी पूनम जंगल में काम करने गई हुई थीं। संदीप कुमार की शादी करीब 12 साल पहले पूनम से हुई थी। उनके एक बेटा यश और तीन बेटियां हैं। मृतक संदीप कुमार पेंट का काम करते थे। उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से परिवार में दुख का माहौल है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sbVQfwm