वृंदावन रामलीला का तीसरा दिन:ताड़का वध लीला का मंचन हुआ, पुष्प वाटिका में सिया पिया मिलन हुआ

भगवान श्री राधा कृष्ण की भूमि इन दिनों प्रभु श्री राम के जयकारों से गुंजायमान है। यहां आयोजित श्री रामलीला महोत्सव में प्रभु श्री राम की लीलाओं का मर्यादित और परंपरा अनुसार मंचन किया जा रहा है। महोत्सव के तीसरे दिन दशरथ नंदन श्री राम लक्ष्मण द्वारा राक्षस ताड़का सुबाहु वध का रोमांचपूर्ण मंचन किया गया। जिसका हजारों दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया। रंगनाथ जी के बड़े बगीचा में चल रही रामलीला श्री रंगनाथ जी के बड़ा बगीचा में श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित त्रयोदश दिवसीय रामलीला महोत्सव में सोमवार को धर्म प्रचारक चतुर नारायण मिश्रा,समाजसेवी सुरेश चंद्र अग्रवाल और दशरथ गुप्ता द्वारा श्री राम दरबार के चित्रपट और व्यासपीठ का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर किया गया। इस दौरान सभी अतिथियों ने प्रभु श्री राम की आरती की। इसके पश्चात लीला का मंचन शुरू किया गया। भगवान श्री राम की हर लीला का हो जीवन में आत्मसात धर्म प्रचारक चतुर नारायण मिश्रा ने श्री राम महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि भगवान श्री राम ने पृथ्वी को राक्षसों के अत्याचार से मुक्त करने के लिए मनुष्य रूप में अवतार लिया था। उनके अवतार स्वरूप की हर लीला अनुकरणीय है। रामलीला मंचन से हमारी पीढ़ी को श्री राम के गुणों का अनुसरण करना चाहिए। मुनि विश्वामित्र आश्रम गमन लीला का हुआ मंचन श्री राधा सर्वेश्वर लीला संस्थान के संचालक सौरभ द्विवेदी के आचार्यत्व में तीसरे दिन राजर्षि विश्वामित्र मुनि के यज्ञ को राक्षसों द्वारा भंग करने के बाद मुनि विश्वामित्र के अनुग्रह पर श्री राम और लक्ष्मण का वन आगमन और राक्षस ताड़का सुबाहु का वध किए जाने का रोमांचकारी मंचन किया गया। इसी क्रम में मुनि विश्वामित्र के सान्निध्य में श्री राम लक्ष्मण का जनकपुरी दर्शन और सिया मिलन की लीला भी सम्पन्न हुई। यह रहे मौजूद इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम अश्विनी मिश्रा,अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज यादव,अध्यक्ष रामविलास चतुर्वेदी,संस्थापक आलोक बंसल,पार्षद पंकज अरोड़ा,भीमसेन अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण दीक्षित,आनंद शर्मा,अनिल गौतम, अलौकिक शर्मा, बंशी तिवारी,विनोद वार्ष्णेय,कालीचरण सिंह,शुभम अग्रवाल,नरसिंह वल्लभ गौतम,गोविंद खंडेलवाल,नीरज गौतम,पुनीत वल्लभ गौतम एडवोकेट आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eiSIcqK