विहिप ने मोस्ट संस्थान संरक्षक के खिलाफ दी तहरीर:संरक्षक- विधायक जिस हिंदुत्व की बात करते, उसमें 80% उनके लोग

सुल्तानपुर के करौंदीकला अंतर्गत अमरेमऊ में विधायक और मोस्ट कल्याण संस्था के संरक्षक के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कादीपुर प्रखंड अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने रविवार को कादीपुर कोतवाली में मोस्ट के संरक्षक श्याम लाल निषाद के खिलाफ तहरीर दी है। इस मामले में रविवार को मोस्ट कल्याण संस्था के संरक्षक श्याम लाल निषाद ने एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे उन्हें आतंकवादी जैसा महसूस हो रहा है। निषाद ने खुद को एक सामाजिक कार्यकर्ता बताया।निषाद ने अपनी संस्था के कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि वे दुखी, पीड़ित और प्रताड़ित लोगों की मदद करते हैं। उनकी संस्था रक्तदान शिविर आयोजित करती है, शिक्षा जागरूकता का काम करती है और गांवों में निःशुल्क पाठशालाएं चलाती है। उन्होंने लोगों को अंधविश्वास और पाखंडवाद से दूर करने का भी दावा किया। उन्होंने कादीपुर विधायक राजेश गौतम के कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें विधायक के इस रवैये का कारण समझ नहीं आ रहा है। निषाद ने आशंका जताई कि विधायक राजनीतिक लाभ या ध्रुवीकरण के लिए लोगों को उनके खिलाफ भड़का रहे होंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि विधायक जिस हिंदुत्व की बात कर रहे हैं, उसमें 80 प्रतिशत उनके समुदाय के लोग हैं। निषाद ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी ‘भगवा’ शब्द का प्रयोग नहीं किया, जैसा कि 2 अक्टूबर को अमरेमऊ के बौद्ध विहार में हुए कार्यक्रम में उनके संबोधन के दौरान आरोप लगाया गया था। उन्होंने कहा कि जो लोग आरक्षण से दुखी हैं या अंधविश्वास और पाखंडवाद के सहारे अपनी स्थिति बेहतर बनाए हुए हैं, उन्हें उनसे तकलीफ है। वे नहीं चाहते कि भोला-भाला पिछड़ा समाज जागरूक हो और शिक्षा का प्रचार-प्रसार हो। उन्होंने बताया कि वह एक इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं और उनकी नौकरी चल रही है। कुछ लोग कह रहे हैं कि वह आरक्षण से आए हैं, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका नियुक्ति पत्र आज भी रखा हुआ है, जिसमें दर्शाया गया है कि वह सामान्य कोटे में ओवरलैप करके आए हैं। इस बाबत सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया तहरीर मिली है। हम जांच करा रहे हैं। उच्च अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया गया है। एविडेंस के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hHJ4gOS