विसर्जन स्थल तक जाएंगे मूर्तियों वाले ट्रैक्टर:डीएम-एसपी ने विसर्जन निरीक्षण किया, पुलिस लाइन से आगे नहीं जा सकेंगे वाहन
कन्नौज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया गया। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और एसपी विनोद कुमार ने बुधवार दोपहर अलियापुर घाट पर पहुंचे। यहां उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए। अधिकारियों ने विसर्जन के लिए खोदे गए गड्ढे को देखा और सुरक्षा व्यवस्था व श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए, एसपी ने गोताखोरों को मौके पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। यह कदम विसर्जन के दौरान संभावित दुर्घटनाओं से निपटने के लिए उठाया गया है। डीएम ने मेडिकल टीम और एम्बुलेंस की तैनाती के भी निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे शासन के नियमानुसार ही प्रतिमाओं का विसर्जन करें, ताकि व्यवस्था बनी रहे और कोई समस्या न हो। शहर के सभी पंडालों से देवी प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए अलियापुर घाट ले जाया जाएगा। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गईं। पुलिस लाइन पर करने के बाद सर्किट हाउस मोड़ के आगे किसी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। डीजे वाले ट्रैक्टर भी यहां रोक दिए जाएंगे, ताकि मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी भी तरह की घटना पर अंकुश लगाया जा सके। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान भी मूर्ति वाले ट्रैक्टरों के अलावा अन्य किसी वाहन को सर्किट हाउस मोड़ से आगे नहीं जाने दिया गया था। जिस कारण गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम बिना किसी बाधा के सम्पन्न हुआ था। यही व्यवस्था इस बार भी लागू रहेगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yfcEArh
Leave a Reply