विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर 173 लोगों की स्क्रीनिंग:सोनभद्र में मानसिक स्वास्थ्य शिविर में हुआ उपचार
सोनभद्र में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 10 अक्टूबर को एक वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 173 लोगों की मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की गई। उन्हें उपचार प्रदान किया गया। यह शिविर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय/जिला संयुक्त चिकित्सालय, सोनभद्र के प्रांगण में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) द्वारा फीता काटकर किया गया। मानसिक रोग एक बड़ी चुनौती इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम ‘Access to Services-Mental Health in Catastrophies and Emergencies’ थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मानसिक समस्याएं शारीरिक बीमारियों जितनी ही गंभीर होती हैं। आज की तेज रफ़्तार जीवनशैली, करियर की अनिश्चितता, रिश्तों में अस्थिरता और पढ़ाई के दबाव जैसे कारणों से मानसिक रोग एक बड़ी चुनौती बन गए हैं। CMO ने बताया कि हर परिवार में कम से कम एक सदस्य किसी न किसी मानसिक समस्या से ग्रस्त है, लेकिन जानकारी के अभाव में केवल 10 में से एक रोगी को ही उचित उपचार मिल पाता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सोनभद्र जनपद में प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय/जिला संयुक्त चिकित्सालय में प्रशिक्षित चिकित्सक, काउंसलर और पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि भौतिक सुख-सुविधाओं के प्रति बढ़ती महत्वाकांक्षाएं और बच्चों की क्षमता को समझे बिना अभिभावकों की अपेक्षाएं अक्सर तनाव को जन्म देती हैं, जिससे व्यक्ति मानसिक रोग की ओर अग्रसर होता है। उन्होंने तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक से मानसिक रोगों के इलाज की भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता पर बल दिया। डा. जितेश गुप्ता, सहायक आचार्य मनोरोग ने बताया कि नींद न आना, मन उदास रहना, किसी काम में मन न लगना, एक ही कार्य को बार-बार करना, चिड़चिड़ापन, आत्महत्या के विचार इत्यादि मानसिक रोग के लक्षण है, , हमें समय रहते इसे पहचान कर उपचार कराना अत्यन्त आवश्यक है। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० आर०जी० यादव, डा. प्रेमनाथ, डा. बीके श्रीवास्तव व अन्य चिकित्सकगण एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थिति रहें।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XwlekZt
Leave a Reply