विशिष्ट बीटीसी संगठन के जिला अध्यक्ष का BSA पर आरोप:कहा- अखिलेश प्रताप सिंह ने किताब वितरण में घोटाला किया, जांच की मांग की

गोंडा विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सीतापुर के डीएम और एसपी को पत्र लिखकर गोंडा के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अखिलेश प्रताप सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अखिलेश प्रताप सिंह वर्तमान में सीतापुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हैं। अनूप सिंह ने उनके खिलाफ उच्चस्तरीय जांच और तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि गोंडा में तैनाती के दौरान अखिलेश प्रताप सिंह ने बिना किताबों का वितरण किए सिंघल एजेंसी को करोड़ों रुपए का भुगतान कर कमीशन लिया। संगठन का दावा है कि बच्चों को किताबें इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ के आदेश के बाद मिलीं। अनूप सिंह ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच, अखिलेश प्रताप सिंह के तत्काल निलंबन और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। अनूप सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि अखिलेश प्रताप सिंह को भ्रष्टाचार की आदत है। हाल ही में सीतापुर के विकास खंड महमूदाबाद के प्राथमिक विद्यालय नदवा में भी उन पर पद का दुरुपयोग करने और शिक्षिकाओं की छवि धूमिल करने का आरोप लगा। शिक्षक बृजेंद्र वर्मा के हस्तक्षेप करने पर अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा उन्हें कार्यालय बुलाकर कथित तौर पर मारपीट की गई। संगठन ने आरोप लगाया है कि कार्यालय में तैनात बाबुओं और ‘दलालों’ ने मिलकर शिक्षक बृजेंद्र वर्मा की पिटाई की, जिसका वीडियो वायरल नहीं किया गया। अनूप सिंह ने उस दिन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की है, जिससे सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अखिलेश प्रताप सिंह ने शिक्षिका अवंतिका गुप्ता को स्कूल जाने से रोका था। संगठन ने अखिलेश प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक जांच कराने और बृजेंद्र वर्मा और अवंतिका गुप्ता को बहाल करने की मांग की है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3qlaRJy