विधायक डॉ. वीरेंद्र बोले-भाजपा सपा नेताओं को टारगेट कर रही:आजम खान को बकरी चोरी जैसे मामले दर्ज किए गए; न्यायालय पर पूरा भरोसा
गाजीपुर से जंगीपुर विधानसभा से दूसरी बार विधायक चुने गए डॉ. वीरेंद्र यादव ने आजम खान की रिहाई पर कहा कि यह राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन्हें फंसाया गया है। इस सरकार में यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजम खान साहब जैसे बड़े नेता को फर्जी मुकदमे में बकरी चोरी, किताब चोरी आदि में फंसाया गया। हम लोगों को न्याय पर भरोसा है। पढ़िए पूरा इंटरव्यू… सवाल- आजम खान की रिहाई पर क्या कहेंगे?
जवाब- हम लोगों का कोर्ट पर विश्वास है और कोर्ट ने न्याय दिया है। हमारे नेता आज़म खान की रिहाई से पूरी समाजवादी पार्टी प्रसन्न है। उनको फर्जी मुकदमों में फंसा कर इतने लंबे समय तक जेल में रखने का काम किया गया। हम लोगों को न्यायालय पर पूरा भरोसा है और न्यायालय ने ही उनको न्याय दिया। सवाल- सपा सरकार बनने पर सारे मुकदमे वापस लेने के अखिलेश यादव के बयान पर क्या कहेंगे?
जवाब- निश्चित तौर पर जब सपा सरकार बनेगी, ऐसे मुकदमे जो उन पर फर्जी लगाए गए हैं, वह निश्चित तौर पर वापस होंगे। सवाल- आजम खान के बसपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं?
जवाब- यह सब भाजपा की फर्जी साजिश है। इस प्रकार की कोई बात नहीं है। यह सब बेवजह की बातें हैं। सवाल- कई सालों तक आजम खान जेल में रहे, इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
जवाब- इस सरकार में यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजम खान साहब जैसे बड़े नेता को फर्जी मुकदमे में बकरी चोरी, किताब चोरी आदि में फंसाया गया। भारतीय जनता पार्टी द्वेष की राजनीति कर रही है। जो इतना बड़ा लीडर हो, समाज को एक बड़ा संदेश दे रहा हो, जहां उन्होंने यूनिवर्सिटी से लेकर विद्यालय से लेकर तमाम समाज हित में काम किया। गरीबों शोषितों वंचितों अल्पसंख्यकों आदि कोई भी ऐसा समाज का तबका नहीं बचा होगा कि आजम खान साहब ने उनकी मदद न की हो। क्या मदद करना गुनाह है? इस सरकार में समाजवादी पार्टी के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है और फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है। हमें निश्चित तौर पर न्यायालय पर भरोसा है। हमें उम्मीद है न्यायालय न्याय देगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply