विधायक अजीत पाल त्यागी ने व्यापारियों से की मुलाकात:संजय नगर मार्केट में व्यापारियों से मिले, स्वदेशी अपनाने पर जोर
शुक्रवार को विधायक अजीत पाल त्यागी ने संजय नगर की मुख्य मार्केट में व्यापारियों से मुलाकात की। उन्होंने हाल ही में घटाए गए जीएसटी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यापारियों और आम लोगों के लिए बड़ा उपहार बताया और इसके लिए उनका धन्यवाद किया। यह मुलाकात भाजपा नेताओं और महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल के आह्वान पर हुई थी। दुकानदारों से बातचीत करते हुए विधायक त्यागी ने कहा कि जीएसटी में यह कमी बाजार में नई ऊर्जा लाएगी और कारोबार बढ़ाने में सहायक होगी। उन्होंने जोर दिया कि छोटे और मध्यम व्यापारी इससे सीधे लाभान्वित होंगे, जिससे बाजार में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। कार्यक्रम के दौरान, विधायक और उनके साथ आए कार्यकर्ताओं ने मार्केट की विभिन्न दुकानों में जाकर ग्राहकों को जागरूक करने के लिए स्टिकर लगाए। दुकानदारों ने इस अभियान में पूरा सहयोग किया और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। अजीत पाल त्यागी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जीएसटी घटाकर व्यापारियों और आम जनता को राहत दी है। यह कदम बाजार में भरोसा बढ़ाएगा और व्यापारियों का मनोबल मजबूत करेगा। छोटे व्यवसायियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा और ग्राहक भी इससे फायदा उठाएंगे। यह मोदी सरकार की संवेदनशीलता और समझदारी का उदाहरण है।” इस अवसर पर महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, पूर्व अध्यक्ष मनवीर नागर, बिपिन गोयल, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा, पार्षद कपिल वशिष्ठ, मंडल अध्यक्ष नीरज त्यागी, मनोज गिरी, तरुण शर्मा, धर्मेन्द्र चौधरी, उपेन्द्र राठी, किशन शर्मा, अजय वर्मा, रोहित चौधरी, सुमित नागर और अमित नागर सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे। विधायक ने व्यापारियों से ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के तहत अधिक से अधिक स्वदेशी सामान बेचने की अपील की। उन्होंने ग्राहकों से भी स्थानीय उत्पाद खरीदने का आग्रह किया। त्यागी ने कहा कि जब हम ‘वोकल फॉर लोकल’ को अपनी आदत बनाएंगे, तभी हमारा देश मजबूत और विकसित बनेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ONSEokg
Leave a Reply