विधान परिषद की याचिका समिति पहुंची लखीमपुर खीरी:अफसरों संग बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश, DM-SP ने किया स्वागत

विधान परिषद की याचिका समिति ने अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के तहत लखीमपुर खीरी जनपद का दौरा किया। समिति के सभापति अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में सदस्य अनूप गुप्ता और उमेश द्विवेदी खीरी पहुंचे। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने समिति का स्वागत किया। कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें सभापति अशोक अग्रवाल ने जनपद से संबंधित विभिन्न प्रेषित संदर्भों की गहन समीक्षा की। बैठक की शुरुआत में, समिति के निर्देश पर सभी उपस्थित अधिकारियों ने अपना परिचय दिया और अपने-अपने विभागों से संबंधित याचिकाओं की वर्तमान स्थिति से समिति को अवगत कराया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए, सभापति अशोक अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिति द्वारा प्रेषित संदर्भों और याचिकाओं का निस्तारण संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निस्तारण की सूचना समिति को समय पर भेजी जानी चाहिए। अग्रवाल ने विभिन्न संदर्भों के त्वरित निस्तारण के लिए जिले में एक विशेष सेल के गठन का भी निर्देश दिया, ताकि प्रकरणों की निगरानी और अनुपालन प्रभावी हो सके। सभापति ने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि अधिकारियों ने हर संदर्भ पर संतोषजनक जवाब दिए हैं। उन्होंने लंबित संदर्भों का यथाशीघ्र निस्तारण करने पर जोर दिया। समिति के सदस्यों अनूप गुप्ता और उमेश द्विवेदी ने भी विभागवार प्रस्तुतिकरण के दौरान कई बिंदुओं पर प्रश्न पूछे और अधिकारियों से उनका पक्ष जाना। उन्होंने लंबित प्रकरणों के शीघ्र समाधान और ठोस फॉलोअप व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में, पीडी एसएन चौरसिया ने समिति को आश्वस्त किया कि उनके सभी निर्देशों का प्राथमिकता के साथ अनुपालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन जनहित से जुड़ी प्रत्येक याचिका पर संवेदनशीलता से कार्य कर रहा है। इस अवसर पर, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने समिति के सभापति और सदस्यों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्वे, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, पीडी (डीआरडीए) एसएन चौरसिया, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, सभी एसडीएम सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xzXaZiH