विदेश में गिरफ्तारी के नाम पर ठगी:मऊ में साइबर पुलिस ने पीड़ित के ₹14,961 वापस कराए
मऊ साइबर पुलिस ने विदेश में गिरफ्तारी के नाम पर हुई धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए पीड़ित के ₹14,961 वापस कराए हैं। यह राशि दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के निवासी अजहर कमाल के बैंक खाते में जमा की गई। मिर्जाहादीपुरा, दक्षिण टोला, मऊ निवासी अजहर कमाल पुत्र सुल्तान अहमद इस साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुए थे। ठगों ने उन्हें विदेश में गिरफ्तारी का डर दिखाकर धोखे से यह रकम हड़प ली थी। पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर/अपराध के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम पुलिस थाना दक्षिण टोला की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। टीम के अथक प्रयासों से ठगी गई पूरी धनराशि आवेदक को वापस मिल पाई। पीड़ित अजहर कमाल ने इस कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों और साइबर क्राइम पुलिस थाना के अधिकारियों-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। पुलिस ने आम नागरिकों से साइबर अपराधों के प्रति सतर्क और जागरूक रहने की अपील की है, क्योंकि ऐसे अपराधों से बचने का यही एकमात्र उपाय है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ScGzs90
Leave a Reply