विजय चौक से गणेश चौक तक वन-वे ट्रायल शुरू:गोरखपुर एसपी ट्रैफिक बोले- सभी फ्लाईओवर बनने के बाद 50% कम होगा जाम

गोरखपुर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक और जाम से परेशान लोगों को राहत दिलाने के लिए यातायात पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। सोमवार से विजय चौक से गणेश चौक तक वन-वे व्यवस्था का ट्रायल शुरू कर दिया। नई व्यवस्था के मुताबिक सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक तीन पहिया और चार पहिया वाहन विजय चौक से गणेश चौक की तरफ नहीं आ सकेंगे। यानी इस रास्ते पर सिर्फ एक ही दिशा से वाहन चल सकेंगे। पुलिस का मानना है कि इससे सड़क पर दबाव कम होगा और लोगों को जाम से राहत मिलेगी। पहले भी मिला था फायदा
इससे पहले फिराक गोरखपुरी चौक से बेतियाहाता तक वन-वे व्यवस्था लागू की गई थी। उस प्रयोग से ट्रैफिक जाम की समस्या में काफी हद तक सुधार हुआ था। अब विजय चौक से गणेश चौक तक वन-वे लागू कर पुलिस एक और प्रयोग कर रही है। ट्रायल के बाद होगी समीक्षा
यातायात पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह व्यवस्था फिलहाल ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है। कुछ दिनों तक हालात देखने के बाद इसमें जरूरी बदलाव किए जाएंगे। अगर फायदा दिखा तो इसे स्थायी रूप से लागू किया जाएगा। जानिए दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने क्या बताया? ट्रायल के तौर पर अभी लागू किया गया है: एसपी ट्रैफिक संजय कुमार
एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने दैनिक भास्कर को बताया- एडीजी के निर्देश पर यह व्यवस्था शुरू की गई है। फिलहाल इसे ट्रायल के तौर पर लागू किया गया है। अगर यह सफल रहा तो स्थायी रूप से लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा-इससे शहरवासियों को जाम से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। इससे पहले फिराक गोरखपुरी चौक से बेतिया हाता तक वन-वे व्यवस्था लागू की गई थी, जो काफी कारगर साबित हुई। इस ट्रायल को सफल होने के बाद इसको लागू कर दिया जाएगा। इस व्यवस्था से लोगों को बढ़ती जाम से छुटकारा मिलेगा। इससे पहले फिराक गोरखपुरी चौक से बेतिया हाता तक ये सिस्टम लागू किया गया था, जो काफी कारगर साबित हुआ। गोरखनाथ और धर्मशाला फ्लाईओवर पर जाम की समस्या
जब रिपोर्टर ने गोरखनाथ और धर्मशाला फ्लाईओवर पर लगने वाले जाम की समस्या उठाई तो एसपी ट्रैफिक ने कहा- गोरखनाथ पुल पर अभी निर्माण कार्य चल रहा है। पुल के नीचे का रास्ता बंद होने की वजह से पुराने पुल पर दबाव बढ़ जाता है। जैसे ही काम पूरा होगा, समस्या अपने आप दूर हो जाएगी। बस स्टेशनों को शहर से बाहर करने की तैयारी
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है। बस स्टेशनों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। नगर निगम इस पर काम कर रहा है। उनके मुताबिक, ऐसा हो जाने से शहर का जाम 50 प्रतिशत तक कम हो जाएगा। नाले के निर्माण से बदला रूट
यूनिवर्सिटी चौराहे से छात्रसंघ चौराहे की ओर तीन पहिया, चार पहिया और बड़ी गाड़ियों के डायवर्जन के सवाल पर एसपी ट्रैफिक ने कहा कि इस रूट पर नाले का निर्माण चल रहा है। जब तक नाला तैयार नहीं हो जाता, तब तक यही व्यवस्था लागू रहेगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर