विजयादशमी-गांधी जयंती पर रामघाट पर चला स्वच्छता ही सेवा अभियान:नमामि गंगे ने लोगों को दिया गंदगी पर सफाई की जीत का संदेश

विजयादशमी पर्व और गांधी जयंती पर गुरुवार को ‘स्वच्छता से संपन्नता’ का मंत्र देकर गंदगी पर सफाई की जीत के संकल्प के साथ नमामि गंगे ने रामघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान घाट पर मौजूद पर्यटकों और श्रद्धालुओं को महात्मा गांधी का स्मरण कर संदेश दिया कि ‘गंदगी से नफरत हमें स्वच्छता के लिए मजबूर करेगी और मजबूत भी’। स्वच्छता को संस्कार में शामिल करने का आवाहन करके रामघाट के गंगा तट की सफाई की गई। देखिए 2 तस्वीरें … सफाई की जीत का दिलाया गया संकल्प
राम घाट पर विजयादशमी के दिन नमामि गंगे की टीम सुबह पहुंची थी। यहां गंगा की आरती उतारी। साथ ही उसकी सफाई में जुटी टीम में गंदगी पर सफाई की जीत का संकल्प लिया और सन्देश भी दिया। गंगा की तलहटी में पड़ी सामग्रियों को निकालकर नगर निगम के स्वच्छता कर्मचारियों के सहयोग से कूड़ेदान तक पहुंचाया गया। इस दौरान लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र के गंगा प्रेम का स्मरण करते हुए गंदगी पर सफाई की जीत के लिए संकल्प दिलाया गया। विजयादशमी पर लें गंदगी पर स्वच्छता की विजय का संकल्प
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा- स्वच्छ भारत मिशन जितना सफल होगा उतना ही हमारा देश ज्यादा चमकेगा और नागरिक स्वस्थ रहेंगे।आत्मनिर्भर और विकसित भारत की यात्रा में हमारा हर प्रयास स्वच्छता से संपन्नता के मंत्र को मजबूत करेगा। विजयादशमी पर हम संकल्प लें कि गंदगी पर स्वच्छता की विजय दिलाने में अपना सहयोग करेंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8sC0mwh