विजयदशमी पर पूरे दिन धार्मिक अनुष्ठानों में जुटे रहे सीएम:विशेष पोशाक में नजर आए; गोसेवा की; शोभायात्रा में निकले तो टूटी दिखीं जाति-धर्म की दीवार

शारदीय नवरात्र में 5 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्यनाथ विजयदशमी पर पूरे दिन धार्मिक अनुष्ठानों में जुटे रहे। लोक कल्याण के लिए सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग अनुष्ठान और भूमिकाओं में नजर आए। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने नाथ संप्रदाय की पारंपरिक विशेष पोशाक पहनी तो पूरे दिन उसी रूप में दिखे। गुरु गोरखनाथ की विशेष पूजा की तो गोरखनाथ मंदिर परिसर में स्थापित देव विग्रहों की पूजा-अर्चना भी की। गोरखनाथ मंदिर के सामने स्थापित भगवान नंदी की भी पूजा हुई। गोशाला में गए तो उन्हें गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में देख गोवंश उत्साहित नजर आए। सीएम को अपने बीच पाकर हमेशा की तरह गोवंश उनका दुलार पाने के लिए उतावले दिखे। सीएम ने गोपूजन किया। गोमाता के माथे पर तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद लिया। पूजन के बाद गोमाता को प्रेम और श्रद्धाभाव से गुड़, पूड़ी और चावल का लड्डू खिलाकर उनकी सेवा की। गोसेवा के प्रति सीएम योगी बेहद संवेदनशील रहते हैं। उनका गोमाता और गोवंश से आत्मीय लगाव है। विजयदशमी पर गोपूजन करने के दौरान हमेशा की तरह उनकी आत्मीयता का भाव दिखाई दे रहा था। पूजन के साथ वह गोवंश को दुलारते भी रहे। विजयदशमी अनुष्ठान के दौरान गोरक्षपीठाधीश्वर ने भीम सरोवर का पूजन कर इसमें रहने वाली मछलियों को भी लाई खिलाया। सीएम शाम को विजयदशमी शोभायात्रा की अगुवाई करते निकले तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। यहां जाति-धर्म की दीवार टूटी नजर आयी। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सिंधी समाज के साथ सर्वसमाज के लोगों ने सीएम का पूरे रास्ते जोरदार स्वागत किया। रामलीला मैदान में सीएम के संबोधन में सामाजिक समरसता का भाव नजर आया। उन्होंने ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की जो जाति के नाम पर समाज को बांटने में लगे रहते हैं। मुस्लिम और बुनकर समाज ने की पुष्प वर्षा जैसे ही गोरक्षपीठाधीश्वर की अगुवाई वाली शोभायात्रा गोरखनाथ मंदिर से आगे बढ़ी, मुस्लिम और बुनकर समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। उर्दू अकादमी के निवर्तमान अध्यक्ष चौधरी कैफुलवरा ने बुनकर व पसमांदा समाज की ओर से गोरक्षपीठाधीश्वर का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। गोरक्षपीठाधीश्वर ने मुस्कुराते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें व उनके समाज के लोगों को गोरखनाथ मंदिर के नवरात्र अनुष्ठान का प्रसाद दिया। अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने इस प्रसाद को माथे से लगाकर गोरक्षपीठाधीश्वर के प्रति कृतज्ञता जताई। थोड़ी दूर आगे बुनकर वेलफेयर सोसायटी के लोगों ने भी गोरक्षपीठाधीश्वर का स्वागत किया। इस दौरान रास्ते के दोनों तरफ बने मकानों पर बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे अपने मोबाइल फोन में सीएम योगी की तस्वीर खींचते रहे, वीडियो बनाते रहे। इनमें बड़ी संख्या अल्पसंख्यक समाज के लोगों की थी। चौधरी कैफुलवरा ने बताया कि उनका परिवार पीढ़ियों से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा का स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि गोरक्षपीठ मत, मजहब के विभेद से परे सभी को मानव मात्र के नजरिये से देखता है। अल्पसंख्यक समाज के लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर का रथ आगे बढ़ा तो श्री दुर्गोत्सव समिति के पंडाल के सामने और श्री झूलेलाल मंदिर के सामने बड़ी संख्या में मौजूद सिंधी समाज के लोगों ने शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया। मानसरोवर मंदिर तक पूरे रास्ते में शोभायात्रा के स्वागत का सिलसिला चलता रहा। सीएम ने कहा समय बदल गया लेकिन मारीच, सुबाहु, ताड़का आज भी हैं सीएम ने रामलीला में प्रभु श्रीराम का राजतिलक किया। रामदरबार की आरती उतारी। उसके बाद उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह श्रीराम ने राक्षसों से धरती को मुक्त करने का संकल्प लिया और उसे पूरा कर दिखाया। उन्होंने कहा कि सुबाहु, मारीच, ताड़का त्रेता युग में भी समाज को तोड़ने, अन्याय करने, बहन-बेटियों को असुरक्षित करने में जुटे रहते थे। आज समय बदल गया है लेकिन वे आज भी अलग-अलग रूपों में हैं। जाति के नाम पर अस्पृश्यता के नाम पर वे समाज को दिग्भ्रमित करने में जुटे रहते हैं। हम सबको उनसे सावधान रहना होगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/U6k47il