विग्नेश शिशिर ने CBI, ACB और पुलिस में की शिकायत:राहुल गांधी पर ब्रिटिश नागरिकता और वैवाहिक स्थिति को लेकर जांच कर एफआईआर हो
कर्नाटक के भाजपा कार्यकर्ता विग्नेश शिशिर ने लोकसभा नेता राहुल गांधी के खिलाफ CBI मुख्यालय, ACB लखनऊ और रायबरेली कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिशिर का आरोप है कि राहुल गांधी की एक महिला, जो अक्सर उनके साथ दिखती है, उनकी असली पत्नी हो सकती है। शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बीजेपी वर्कर ने जानकारी दी कि राहुल गांधी ने अपने नामांकन हलफनामे में न तो किसी पत्नी का उल्लेख है और न बच्चों का। साथ ही, उन्होंने गांधी पर ब्रिटिश नागरिकता रखने का आरोप भी लगाया है। शिकायत की मुख्य बातें और जानकारी दी शिशिर ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने 4 जुलाई 2024 को भारत की नागरिकता अधिनियम की धारा 9(2) और नागरिकता नियम 2009 के तहत उपयुक्त प्राधिकरण को आवेदन किया था। उनका दावा है कि राहुल गांधी ने ब्रिटिश नागरिकता ली है, जो भारतीय कानून के मुताबिक सही नहीं है। विदेश सरकारों को भेजी गई अनुरोध पत्रावली शिशिर ने दावा किया है कि 15 जुलाई 2024 को उन्होंने ब्रिटेन की गृह मन्त्रालय और सूचना आयोग को पत्र भेजकर राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता, पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज मांगने का आवेदन किया। ब्रिटेन सरकार की ओर से 2022 और 2024 में कुछ क्षितिज पत्राचार भी किया गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0hdPbl9
Leave a Reply