विकलांग से दवा का बिल मांगने पर मारपीट का VIDEO:महोबा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन औषधि कर्मचारियों ने की पिटाई
महोबा के कबरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक विकलांग व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। विशालनगर निवासी भरतलाल साहू जब इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र गए, तो जन औषधि केंद्र से खरीदी गई दवा का बिल मांगने पर विवाद हो गया। जन औषधि केंद्र के कर्मचारी शिवम तिवारी ने न केवल बिल देने से मना कर दिया, बल्कि सीरप भी वापस ले लिया। उन्होंने भरतलाल के साथ गाली-गलौज भी की। विरोध करने पर शिवम ने अपने साथियों और मेडिकल संचालक को बुला लिया। सभी ने मिलकर भरतलाल को जमीन पर पटका और उनकी बैसाखी छीन ली। इसके बाद लात-घूंसों से उनकी पिटाई की। पीड़ित का आरोप है कि जब वह थाने शिकायत करने जा रहे थे, तब रास्ते में आरोपियों ने उन्हें रोका और जान से मारने की धमकी दी। भरतलाल ने पुलिस में नामजद शिकायत दर्ज कराई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना स्वास्थ्य केंद्रों में व्याप्त अव्यवस्था और प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाती है। पुलिस से इस संवेदनशील मामले में उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply