विंध्याचल में ड्रोन कैमरों से मेला क्षेत्र की निगरानी:शारदीय नवरात्र में बढ़ती भीड़ के कारण सुरक्षा व्यवस्था मजबूत
मिर्जापुर के विंध्याचल में शारदीय नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर पूरे मेला क्षेत्र में चौकसी बरती जा रही है। श्रद्धालुओं को निर्बाध दर्शन कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ अब ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। ड्रोन कैमरों के माध्यम से पुलिस मां विंध्यवासिनी धाम, मंदिर परिसर, गंगा घाटों, दर्शनार्थियों के मार्गों, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, पार्किंग स्थल, मां अष्टभुजा और कालीखोह मंदिर परिसर व रोप-वे क्षेत्र पर लगातार नजर रख रही है। इन स्थानों पर किसी भी प्रकार की भीड़, अफरा-तफरी या संदिग्ध गतिविधि को तुरंत चिह्नित किया जा रहा है। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी मेले में तैनात हैं। एसएसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। तकनीकी संसाधनों और सुरक्षा बलों की सतर्क तैनाती से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के मां विंध्यवासिनी के दर्शन कर सकें।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Nr8ToC6
Leave a Reply