विंध्याचल नवरात्र मेला, रेलवे को 31% अधिक यात्री मिले:स्पेशल ट्रेनें चलाईं, 22 ट्रेनों का ठहराव दिया; रेलवे को ₹47 लाख से अधिक का राजस्व
विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर शारदीय नवरात्र मेले का सफल आयोजन हुआ। 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रेलवे ने यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराईं, जिससे यात्रियों की संख्या और राजस्व दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। इस अवधि में कुल 62,525 अनारक्षित टिकटों की बिक्री से ₹44,13,867 और 564 आरक्षित टिकटों की बिक्री से ₹3,22,180 की आय हुई। इस तरह कुल 63,089 टिकटों से रेलवे को ₹47,36,047 का राजस्व प्राप्त हुआ। पिछले वर्ष की तुलना में यात्रियों की संख्या में 31.60% और आय में 28.83% की वृद्धि दर्ज की गई। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत विकसित हो रहा विंध्याचल स्टेशन अब अपने नए रूप में नजर आने लगा है। मेले से पहले 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज यात्रियों के लिए खोल दिया गया। वहीं नवनिर्मित स्टेशन भवन को तिरंगे रंगों की आकर्षक रोशनी से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर भव्य दिखाई दिया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्टेशन परिसर में अस्थायी रूप से 20 शौचालय, 10 स्नानघर, 5 वाटर बूथ, 5 जर्मन हैंगर रूम और एक यात्री टेंट लगाया गया था। स्वच्छता और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। मेला अवधि में अनारक्षित टिकट प्रणाली के 4 काउंटरों पर टिकट वितरण और 1 काउंटर पर पूछताछ का कार्य संचालित हुआ। कुल 20 कर्मियों ने टिकटिंग का जिम्मा संभाला, जबकि आरक्षित टिकट प्रणाली दोनों पालियों में सुचारू रूप से चली। टिकट जांच, पूछताछ और गेट मैनिंग के लिए 20 वाणिज्य कर्मचारियों को तैनात किया गया था। सुरक्षा के लिए RPF और GRP ने संयुक्त रूप से भीड़ नियंत्रण और टिकट जांच का कार्य संभाला। वहीं सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कैंप, नागरिक सुरक्षा संगठन और स्काउट-गाइड की टीमों ने श्रद्धालुओं को चिकित्सा और अन्य सहायता सेवाएं दीं। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लखनऊ और पटना के लिए दो जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाईं। इसके अलावा 22 अन्य गाड़ियों को भी विंध्याचल स्टेशन पर ठहराव दिया गया। प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि सभी विभागों के समन्वय से मेला आयोजन पूरी तरह सफल रहा और श्रद्धालुओं को निर्बाध यात्रा सुविधा मिली।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rqmT5H1
Leave a Reply