वाल्मिकी जयंती पर स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश जारी:प्रयागराज में यूपी बोर्ड, CBSE, ICSE बोर्ड के सभी स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर 7 अक्टूबर (मंगलवार) को प्रयागराज जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज ने 6 अक्टूबर को आदेश जारी कर इसकी पुष्टि की है। यह आदेश जिले के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्ववित्तपोषित माध्यमिक विद्यालयों पर लागू होगा। इसमें यूपी बोर्ड, आईसीएसई, सीबीएसई तथा सीबीएससी बोर्ड से संबद्ध सभी विद्यालय शामिल हैं। अवकाश की घोषणा उत्तर प्रदेश शासन के 4 अक्टूबर के पत्र तथा शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में की गई है। आदेश के अनुसार महर्षि वाल्मीकि जयंती पर जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालय बंद रहेंगे और यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2uUIRs6
Leave a Reply