वाराणसी में वकीलों पर एफआईआर वापसी के लिए प्रदर्शन:प्रयागराज के वकीलों ने आंबेडकर प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया, कार्रवाई की मांग
इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने वाराणसी जनपद न्यायालय के अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लेने और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर गुरुवार को डॉ आंबेडकर प्रतिमा के पास शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। हाईकोर्ट बार के पूर्व संयुक्त सचिव आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रदर्शन में कहा गया कि जब न्याय के प्रहरी अधिवक्ता ही सुरक्षित नहीं है तो आम जन को न्याय कौन दिलाएगा। आशुतोष त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार व यूपी बार कौंसिल से प्रदेश में वकीलों का सम्मान सुरक्षित करने के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की। प्रदर्शन में गवर्निंग काउंसिल सदस्य कनक त्रिपाठी व बलदेव शुक्ल, अनिल उपाध्याय, मायापति मिश्र, राम औतार वर्मा, प्रवीण मिश्र, चंद्र प्रकाश पांडेय, अशोक मिश्र, विकास तिवारी, प्रवीण शुक्ल, देवाशीष त्रिपाठी, पुष्पराज सिंह, विनोद त्रिपाठी, मयंक यादव, आदित्य सिंह, सत्येंद्र मिश्र, रामदेव पाठक, नवनीत मिश्र, आरआर पटेल, मदन पांडेय, त्रयंम्बक मिश्र, शैलेंद्र तिवारी आदि अधिवक्त उपस्थित रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply