वाराणसी में वकीलों की हड़ताल, दरोगा के निलंबन की मांग:रथयात्रा चौराहे पर अधिवक्ता की पिटाई करने वाले दरोगा की गिरफ्तारी की उठाई मांग

वाराणसी के जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ताओं ने हड़ताल का ऐलान किया। इसके बाद जिला जज पोर्टिको में जमकर नारेबाजी की। इसके बाद एक-के कोर्ट में पहुंचकर जज से विनती कर हड़ताल करवाई। वकील रथयात्रा चौराहे पर एडवोकेट की पुलिस द्वारा की गयी पिटाई से क्षुब्ध हैं। आज अधिवक्ताओं ने आरोपी दरोगा गोपाल कन्हैया की गिरफ्तारी की मांग उठाई और कहा जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी हम आंदोलन करते रहेंगे। जिला जज पोर्टिको में जमकर हुई नारेबाजी
शनिवार की रात वकील की पिटाई से नाराज वाराणसी कोर्ट के अधिवक्ताओं ने सोमवार की सुबह कोर्ट खुलते ही जिला जज के पोर्टिको में जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे करके सैकड़ों जज मौके पर इकट्ठा हुए। उन्होंने वकील शिव प्रताप सिंह के साथ के साथ मारपीट करने वाले दरोगा की गिरफ्तारी की मांग की है। गिरफ्तारी नहीं होने पर होगा बड़ा आंदोलन
इस संबंध में वकील विकास कुमार सिंह ने बताया- हमारे एडवोकेट साथी शिव प्रताप सिंह अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे। उस समय रथयात्रा चौराहे पर पुलिस पिकेट पर तैनात दरोगा ने उनके साथ पहले बदतमीजी किया और जब उन्होंने अपना परिचय दिया तो उनसे मारपीट की गयी। जिसके बाद लहूलुहान हालत में वकील स्वयं थाने पर पहुंचे और शिकायत की। ऐसे में आज हम लोगों ने जिला जज को ज्ञापन दिया है और हड़ताल रखी है। विकास ने बताया – हम सभी अधिवक्ता साथियों ने कोर्ट में डिमांड रखी है कि दरोगा जिसके ऊपर आरोप है उसे गिरफ्तार किया जाए और कड़ी धाराओं में जेल भेजा जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो हम वकील बड़ा आंदोलन करेंगे। अब जानिए क्या हुआ था शनिवार की रात… वाराणसी में चल रहे प्रसिद्ध सोरहिया मेले से वकील शिव प्रताप सिंह अपनी पत्नी को माता लक्ष्मी का दर्शन करवाकर शनिवार रात अपने कमच्छा स्थित आवास के लिए लौट रहे थे। इस दौरान रथयात्रा चौराहे पर नो इंट्री को लेकर उनका दरोगा गोपाल कन्हैया से विवाद हुआ जिसके बाद मारपीट और हाथापाई हो गयी। इसमें वकील शिव प्रताप सिंह को गंभीर चोट आयी थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दरोगा के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। यकीन एडवोकेट उनकी गिरफ्तारी के लिए अड़े हुए हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर