वाराणसी में पिस्टल निकालकर धमकाने वाला सिपाही निलंबित:वीडियो सामने आने के बाद डीसीपी ने की कार्रवाई, कोटवा चौकी पर था तैनात

वाराणसी के लोहता थाने की कोटवा चौकी पर तैनात सिपाही सुशील कुमार शुक्ला को डीसीपी वरुणा ने निलंबित कर दिया है। सिपाही का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह सरकारी पिस्टल लेकर किशोर को धमकाता दिखाई दे रहा था। इसकी जांच के बाद आरोप सत्य पाए जाने पर डीसीपी ने उक्त कार्रवाई की है। आरोप है कि स्कूल से लौट रहे किशोर को सिपाही ने रोका और पूछताछ करने लगा और इसी बीच पिस्टल निकाल ली। बहन को स्कूल से लेकर जा रहा था घर
इस संबंध में पीड़ित किशोर का बयान समाने आया था। उसने बताया था – वह अपनी बहन के साथ देववाणी स्कूल से घर जा रहे थे। जिसे लेने के लिए कुछ ही देर पहले स्कूल पहुंचे थे। इसी दौरान कोटवा चौकी के सिपाही सुशील कुमार शुक्ला और एक अन्य सिपाही ने उसे रोक लिया। उसने जब वजह जाननी चाही तो बोले लड़की कौन है तो मैंने बताया बहन है लेकिन वो नहीं माने और पिस्टल निकाल कर धमकाया और चौकी इंचार्ज को बुलाया। और मुझे चौकी ले गए और मारकर मुझसे माफी मंगवाई और फिर मुझे छोड़ा। डीसीपी वरुणा ने क्या निलंबित
घटना का संज्ञान होने के बाद डीसीपी वरुणा ने मामले की जांच कराई जिसके बाद सिपाही सुशील कुमार शुक्ला को निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय जांच की भी संस्तुति की है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर