वाराणसी में त्योहारों पर बाजारों में डायवर्जन एडवाइजरी जारी:सारनाथ सर्किल में करवाचौथ दीपावली में चौराहा और सड़कों को जाममुक्त करने की कवायद

वाराणसी पुलिस ने त्योहारों के चलते वरुणा-पार के सबसे व्यस्ततम इलाके में ट्रैफिक डायवर्जन एडवाइजरी जारी की है। इसमें पाण्डेयपुर चौराहा और ओवरब्रिज के नीचे की सड़क को जाम मुक्त रखने का प्रयास किया गया है। एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने सारनाथ सर्किल में कई रूट डायवर्ट किए हैं। ट्रैफिक पुलिस की ओर से करवाचौथ, दीपावली, छठ पूजा एवं अन्य त्यौहारों तथा पांडेयपुर चौराहा और काली माता मन्दिर तिराहा में यातायात के अत्यधिक दबाव होने की बात कही गई है। इसके लिए पांडेयपुर चौराहा-आजमगढ़ रास्ता के निर्माणाधीन होने के दृष्टिगत आम जनमानस के सुगम यातायात संचालन व्यवस्था तय की। इसमें पुलिस लाइन चौराहे की तरफ से पांडेयपुर चौराहा होते हुए आजमगढ़ की तरफ जाने वाले समस्त वाहन पांडेयपुर ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुए काली माता मन्दिर तिराहा से बायें भक्तिनगर होते हुए अपने आजमगढ़ की ओर जा सकेगें। भक्तिनगर की तरफ से आने वाले वाहन जिनको पुलिस लाइन चौराहे की तरफ जाना है, ऐसे वाहन काली माता मन्दिर तिराहा से बायें पहाड़िया की तरफ 100 मीटर आगे जाकर मिश्रा पेट्रोल पम्प के पास से यू-टर्न लेकर पांडेयपुर ओवरब्रिज के ऊपर से होकर जाएंगे। भक्तिनगर की तरफ से आने वाले वाहन जिनको पांडेयपुर चौराहे की तरफ जाना है, ऐसे वाहन काली माता मन्दिर तिराहा से बायें पहाड़िया की तरफ 100 मीटर आगे जाकर मिश्रा पेट्रोल पम्प के पास से यू-टर्न लेकर पांडेयपुर ओवरब्रिज से बायें से नीचे होते हुए जाएंगे। संदहा, आशापुर पहड़िया की तरफ से आने वाले वाहन जिनको, भक्तिनगर / आजमगढ़ की तरफ जाना है, ऐसे वाहन पांडेयपुर ओवरब्रिज के नीचे से यू-टर्न लेकर काली माता मन्दिर तिराहा से बायें भक्तिनगर होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें। एडीसीपी के अनुसार लगातार काली माता मन्दिर तिराहे पर आये दिन यातायात का दबाव / जाम की स्थिति उत्पन्न होने के कारण एम्बुलेंस / स्कूल के वाहन आदि वाहन के फंसे रहने की सम्भावना बनी रहती है तथा दुर्घटना होने का भी भय बना रहता है। एडीसीपी ट्रैफिक ने वाहन चालकों और शहरवासियों से एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है। अतः इस तरह के ट्रैफिक कंडीशन को रोकने के लिए यह व्यवस्था यातायात पुलिस, कमिश्नरेट वाराणसी की तरफ से आम जनमानस के लिए बनाई जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MvEZJwH