वाराणसी में खुला स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन:60 टन कूड़े का प्रतिदिन होगा निस्तारण, महापौर ने काशीवासियों को किया समर्पित
वाराणसी के पीलीकोठी इलाके में बुधवार को महापौर अशोक तिवारी ने ‘स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन’ का शुभारंभ किया। इस प्लांट के बनने के बाद अब इस इलाके में कूड़े का अंबार नहीं लगेगा। यह प्लांट प्रतिदिन 60 टन कूड़े का निस्तारण करेगा। नगर निगम द्वारा इस स्थान पर 5.48 करोड़ की कुल लागत से स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन, धनेसरा तालाब का सौन्दर्यीकरण, वाहन पार्किंग वगैरह का कार्य करा रहा है। जिसमें से आज स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन का उद्घाटन किया गया है। इस ट्रांसफर स्टेशन से रोजाना 60 टन कूड़ा रमना और करसड़ा स्थित प्लांट तक ले जाया जाएगा। सीएसआर के तहत हुआ निर्माण
महापौर ने बताया -स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन के लिए ICICI बैंक और ICICI फाउंडेशन द्वारा सीएसआर के अंतर्गत 1.28 करोड़ में 2 कैप्सूल, 2 काम्पैक्टर, 1 स्टेटिक मशीन तथा एक हुक लोडर नगर निगम को दिया गया है। इस स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन के बन जाने से आदमपुर जोन, कोतवाली जोन सहित अन्य क्षेत्रों से निकलने वाले कूड़े को सीधे आधुनिक मशीनों के माध्यम से सीधे प्लांट तक ले जाया जायेगा। जिससे उस स्थान पर कूड़े का बिखराव नही होगा। 60 टन क्षमता के इस ट्रांसफर स्टेशन में घरों एवं प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कूड़े को कैप्सूल में काम्पैक्ट कर हुक लोडर के माध्यम से करसड़ा, रमना स्थित प्लांट पर निपटारा के लिये भेज दिया जायेगा। जिससे कहीं भी कूड़ा गिरा नही दिखायी देगा। महापौर ने किया शुभारंभ
महापौर के द्वारा इस अवसर पर विधिवत पूजा कर तथा फीता काटकर स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन का शुभारंभ किया गया। आईसीआईसीआई फाउन्डेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर अविनाश सिन्हा के द्वारा हुक लोडर की चाबी महापौर को सौपी। इस अवसर पर अविनाश सिन्हा ने बताया – आईसीआईसीआई फाउन्डेशन द्वारा अपने सीएसआर से कई अन्य सामाजिक कार्यों को किया जा रहा है। जल्द ही सभी ढलावघर बनेंगे ट्रांसफर स्टेशन
महापौर अशोक तिवारी ने कहा – नगर निगम, वाराणसी सीमा क्षेत्र में कुल 23 बड़े ढलावघर थे। जिसमें से 20 को समाप्त कर स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन बना दिया गया है। शेष 3 को भी आगामी एक माह में समाप्त कर दिया जायेगा। महापौर के द्वारा इस अवसर पर उक्त परिसर में, वाहन पार्किंग स्थल, वृक्षारोपण तथा धनेसरा तालाब के सौन्दर्यीकरण शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/m7VRY8H
Leave a Reply