वाराणसी में खड़े ट्रक से टकराई कार, चालक की मौत:काशी विश्वनाथ मंदिर को बिहार से आया था परिवार, पांच घायलों का चल रहा इलाज
वाराणसी के लालपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह तेज रफ्तार कार सड़क किनारे ट्रक में जा घुसी। सड़क हादसे में कार चालक युवक की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब बिहार के बेतिया से दर्शन के लिए आया परिवार अपनी कार से जा रहा था और चालक को झपकी आ गई। इसी दौरान कार बेकाबू होकर सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर बैठे लोग बुरी तरह फंस गए। हादसे के बाद आसपास के लोग जुटे और पुलिस को जानकारी दी। हादसे की सूचना मिलते ही लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकालकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल भेजवाया। वहां डॉक्टरों ने अवध किशोर चौबे को मृत घोषित कर दिया। सभी सब्या चरगहा, जनपद चंपारण (बेतिया), बिहार के निवासी हैं। ये लोग परिवार सहित वाराणसी दर्शन के लिए आए थे। इसमें अवध किशोर चौबे (65 वर्ष), नीला चौबे (60 वर्ष), अमित कुमार (40 वर्ष), सादिका चौबे (40 वर्ष), सौम्या चौबे (37 वर्ष) अनामिका चौबे (6 वर्ष) शामिल हैं। लहूलुहान हालत में सभी का इलाज शुरू हुआ, जिसमें अवध को चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। तीन गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिवपुर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RMlYh3H
Leave a Reply