वाराणसी में कार से टकराकर 2 युवकों की मौत:100 KM की स्पीड से स्कूटी टकराई, 6 फिट उछलकर गिरे; 5 घंटे बाद खुला जाम
वाराणसी में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। 100 किमी की रफ्तार से चल रही कार पहले एक कार से भिड़ते बची। उसके बाद एक स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी पर दो लोग सवार थे। कार की जोरदार टक्कर से स्कूटी सवार दो युवक 6 फिट हवा में उछले। फिर सिर के बल जमीन पर जा गिरे। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा रविवार की शाम छह बजे कछवा-बाबतपुर रोड पर हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। लोगों ने दोनों शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। इससे बाबतपुर–कछवा मार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दुर्घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा है। लोगों ने जाम लगा रखा है। शाम छह बजे से शुरू हुआ जाम देर रात 11:35 बजे खत्म हो सका। घटनास्थल की 2 फोटो देखिए… अब विस्तार से जानिए… वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बाराडीह के भूसौला गांव के सामने बाबतपुर–कछवा मार्ग पर अर्टिका कार और स्कूटी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। UP70 DQ 5758 नंबर की अर्टिका कार ने स्कूटी सवार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि, मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय स्कूटी सवार कपसेठी बाजार से अपने घर बाराडीह गांव लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रही अर्टिका कार तेजी से आकर स्कूटी से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सवार सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आपस में मित्र थे, साथ ही बाजार गए थे मृतकों की पहचान अलगू मिश्रा (30 वर्ष) पुत्र प्रेम शंकर मिश्रा निवासी बाराडीह और शंकर राम पुत्र पन्ना राम निवासी ग्राम सभा बाराडीह के मछहा गांव के रूप में हुई है। दोनों मित्र थे। खरीदारी के लिए बाजार गए थे। शाम में वापस लौट रहे थे। हादसे की सूचना पर दोनों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। शव से लिपटकर बिलखते नजर आए। अलगू की पत्नी अनुजा का रो रो बुरा हाल है। इसको 3 पुत्री व दो पुत्र हैं। शंकर राम की पत्नी इसरावती भी बेसुध है। इसको दो पुत्र हैं। सड़क पर लाइट बंद, भीड़ को हटा रही पुलिस
रोड लाइट बंद हो गई है। पुलिस अंधेरे की बात कहकर में लोगों को जाने केलिए बोल रही है। ग्रामीणों ने सरकारी नौकरी व मुआवजा की मांग की है। एसीपी और पुलिस इंस्पेक्टर के आश्वासन को ग्रामीण नहीं सुन रहे हैं। घटना स्थल पर डीएम और डीसीपी की मांग की जा रही है। एसडीएम मौके पर भीड़ को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मौके पर तीन थानों की फोर्स है। जोन से QRT मांगी गई है। अधिकारियों की काफी कोशिश के बाद रात 11:35 बजे जाम को खुलवाया गया। शव पुलिस कब्जे में ले कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। नियमानुसार कार्रवाई व उचित मुआवजे के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fSrMQIe
Leave a Reply