वाराणसी में आज होगा पालतू कुत्तों का निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण:नगर निगम में विश्व रैबीज दिवस पर लगेगा हेल्थ कैंप, पंजीकरण भी होगा
विश्व रैबीज दिवस पर वाराणसी नगर निगम के प्रधान कार्यालय सिगरा में रविवार को पालतू कुत्तों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। यह स्वास्थ्य शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगेगा। जिसमें बाहर से आये डॉक्टर्स पालतू कुत्तों के स्वास्थ्य का परिक्षण करेंगे। इसके अलावा नगर निगम में जिन कुत्तों का पंजीकरण नहीं है। उनका पंजीकरण भी नगर निगम करेगा। इसकी तैयारियां कर ली गयी हैं। नगर आयुक्त ने लोगों से की अपील
इस संबंध में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया – नगर निगम द्वारा आज प्रधान कार्यालय में विश्व रैबीज दिवस पर पालतू कुत्तों की स्वास्थ्य जांच के लिए एक कैंप लगाया जा रहा है। इस हेल्थ कैंप में डॉक्टर बाहर से आ रहे हैं। जो उनकी जांच करेंगे और उसके बाद निशुल्क दवाइयां भी देंगे। साथ ही जिन कुत्तों का अभी तक नगर निगम में पंजीकरण नहीं हुआ है। उनका पंजीकरण भी किया जाएगा। ऐसे में सभी शहरवासियों से अपील है की वो इस स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे और अपने कुत्तों की जांच करवाएं साथ ही जिनका पंजीकरण नहीं है। वो पंजीकरण करवाएं। हर महीने कुत्ते काटने के 3500 केस
आंकड़ों की मानें तो वाराणसी में कुत्ते और बन्दर के काटने के बाद हर महीने करीब 6 हजार से 7 हजार केस आते हैं। जिसमें अकेले 3 हजार से 3500 केस कुत्तों के काटने के होते हैं। इन्हे मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा, दीन दयाल जिला अस्पातल और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर में ARV यानी एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया जाता है। जो पूरी तरह निशुल्क है। पशु कल्याण अधिकारी डॉ संतोष पाल ने बताया- हम शहर में ऐसे कुत्तों को भी चिह्नित कर पकड़वा रहे हैं। जो लोगों को काट रहे हैं। इन्हे ऐढ़े गांव में बने सेंटर पर भेजा जा रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/74smWxp
Leave a Reply