वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग:दिल्ली से जा रही थी, मौसम खराब होने के चलते डायवर्ट; डेढ़ घंटे बाद रवाना
दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान को मंगलवार सुबह खराब मौसम के कारण लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। यह घटना वाराणसी में अचानक मौसम बिगड़ने के कारण हुई। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-2211 दिल्ली से सुबह 4:55 बजे रवाना हुई थी। इसे निर्धारित समय पर वाराणसी पहुंचना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण इसे लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया। विमान ने सुबह 6:42 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, वाराणसी में मौसम सामान्य होने के बाद विमान को लगभग डेढ़ घंटे बाद वाराणसी के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान विमान में सवार यात्री लखनऊ एयरपोर्ट पर ही विमान के अंदर बैठे रहे। एयरलाइन प्रबंधन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2D4Iwsj
Leave a Reply