वाराणसी के मानसिक अस्पताल से भागा जानलेवा हमले का बंदी:23 अगस्त को उन्नाव जेल से कोर्ट के आदेश पर शिफ्ट किया बनारस
वाराणसी जिला कारागार से इलाज के लिए मानसिक चिकित्सालय में इलाज के लिए आया बंदी स्टाफ को चकमा देकर फरार हो गया। चंदर उर्फ चंद्र को बेड पर नहीं देखकर वार्ड ब्वाय ने शोर मचाया। आनन फानन में उसकी तलाश शुरू हुई लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद चिकित्साधिकारी ने कैंट पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर कैंट ने कई चौराहों पर चेकिंग शुरू कराई लेकिन बंदी फरार हो गया। इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि उन्नाव जनपद के हसनगंज निवासी चंदर उर्फ चंद्र पुत्र हरिराम मानसिक अस्पताल से भाग गया। उसके खिलाफ हथियार से हमला करने का केस दर्ज किया गया था। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर चंदर को उन्नाव से 23 अगस्त 2025 को वाराणसी रेफर किया गया था। कई ग्रुपों में उसका फोटो शेयर करने के साथ पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eJX8vjl
Leave a Reply