वाराणसी के गंगा घाट पर सिल्ट का अंबार:धीमी गति से घट रही गंगा,20 से अधिक घाट अभी भी जलमग्न
वाराणसी में गंगा का जलस्तर काफी धीमी रफ्तार से घट रहा है। जिसकी आगामी त्योहारों में समस्या हो सकती है। स्थानीय नाविक और तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि ठीक 31 दिन बाद छठ महापर्व का आयोजन है। लेकिन अस्सी घाट पर सिल्ट जमा है और अन्य घाटों के सीढ़ियों तक पानी लगा है। ऐसे में डाला छठ के व्रतियों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। सबसे पहले देखिए तस्वीर…. 31 दिन बाद छठ,सिल्ट साफ करना बड़ी चुनौती डाला छठ पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा तट पर अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देते हैं। इस बार घाट का ज्यादातर हिस्सा या तो पानी में डूबा है या फिर सिल्ट से अटा पड़ा है। ऐसे में घाट किनारे गंगा में अर्घ्य देना व्रतियों के लिए मुश्किल होगा। नगर आयुक्त ने दावा किया है कि तय समय पर घाटों की सफाई करा ली जाएगी। जैसे जैसे गंगा का जलस्तर घट रहा उन घाटों को पंप लगाकर खाली किया जा रहा है। 20 से अधिक घाट अभी भी जलमग्न वाराणसी में भले ही अब गंगा घाट रही है लेकिन अभी भी वाराणसी के बीच से अधिक घाट जलमग्न है जिसमें तुलसी घाट, केदारघाट,भदैनी घाट, हरिश्चंद्र घाट, पाण्डेय घाट दशाश्वमेध घाट सहित अन्य घाट ऐसे हैं जहां पर अभी सिल्ट है या फिर गंगा का पानी। ऐसे में काशी आने वाले पर्यटक निराश होकर वापस लौट रहे हैं वह काशी के गंगा घाट को नहीं देख पा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अभी भी नाव संचालन शुरू नहीं हुआ है। धीमी गति से घट रही गंगा केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 66.44 मीटर दर्ज किया गया। गंगा में जलस्तर घटने की रफ्तार 3 सेंटीमीटर प्रति घंटा है। हालांकि गंगा के घटने का सिलसिला ऐसा ही रहा तो सभी घाटों से सिल्ट साफ करने के नगर निगम को काफी चुनौतियों का समाना करना पड़ जायेगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply