वायरल फीवर से 10 साल के बच्चे की मौत:बिन्दकी में बड़ी बहन अस्पताल में भर्ती, 12 से अधिक लोग बीमार पड़े

फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली गांव में एक 10 वर्षीय बच्चे की वायरल फीवर से मौत हो गई। किसान वीरेंद्र राजपूत के पुत्र धनंजय को गुरुवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में मृत घोषित कर दिया गया। इसी बुखार के कारण धनंजय की 12 वर्षीय बड़ी बहन शालिनी देवी भी बिंदकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं। मृतक बच्चे धनंजय के चाचा रामसनेही ने बताया कि धनंजय को पिछले दो दिनों से बुखार था। गुरुवार सुबह उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक बच्चा धनंजय शालिनी का इकलौता भाई था। बिंदकी तहसील के करचलपुर गांव में भी बुखार, डेंगू का प्रकोप देखा जा रहा है, जहां एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं। ग्रामीणों ने गांव में दवा छिड़काव और नालियों की सफाई की मांग की है। देवमई स्वास्थ्य केंद्र की एक टीम ने कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवाएं वितरित कीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी के प्रभारी अधीक्षक डॉ. धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि तेंदुली गांव में बच्चे की मौत किस बुखार से हुई है, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने गांव में दवा छिड़काव और साफ-सफाई के निर्देश भी दिए हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/68kWsKM