वन भूमि पर फर्जी फसल बीमा कराने का बड़ा खुलासा:पांच पर मुकदमा दर्ज, पांच सौ से अधिक लोगों की होगी जांच

महोबा जिले में वन भूमि पर फर्जी फसल बीमा कराने का बड़ा मामला सामने आया है। शातिर जालसाजों ने लगभग डेढ़ सौ बीघा से अधिक वन भूमि को निजी खेत बताकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाया। इस मामले में अब तक पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि पांच सौ से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों की वन विभाग जांच कर रहा है। यह फर्जीवाड़ा खासकर कुलपहाड़ तहसील के जैतपुर वन रेंज में हुआ है। यहां अलग-अलग बीटों में करीब डेढ़ सौ बीघा जंगल को कागजों पर निजी खेत दिखाकर बीमा कराया गया। वन विभाग की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जिला प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि जैतपुर वन रेंज की थूरट बीट और जैतपुर बीट में फर्जी तरीके से बीमा कराने की शिकायत मिली थी। जांच में गाटा संख्या 518, 157, 158, 160घ और 175 पर खेती दिखाकर बीमा कराने का खुलासा हुआ। गठित टीमों ने जांच शुरू कर दी ये सभी जमीनें वास्तव में वन विभाग की हैं। बीट प्रभारी मलखान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि इन जमीनों पर न तो किसी का कब्जा है और न ही कोई फसल बोई गई है। आरोपियों ने केवल गाटा संख्या का फर्जी इस्तेमाल कर वन भूमि को निजी खेत बताकर बीमा कराया। जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित टीमों ने जांच शुरू कर दी है। इसी क्रम में कुलपहाड़ तहसील के एसडीएम ने पांच सौ से अधिक संदिग्ध लोगों की सूची वन विभाग को सौंपी है। इस सूची में दर्ज गाटा संख्याओं का मिलान अब वन भूमि से किया जा रहा है। ताकि इस धोखाधड़ी में शामिल अन्य लोगों का पता चल सके। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जांच का दायरा जैतपुर के साथ अजनर और पनवाड़ी वन रेंज तक बढ़ा दिया गया है। दोषियों पर कठोर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी फर्जीवाड़े का यह तरीका सामने आने के बाद माना जा रहा है कि फसल बीमा योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। कुल मिलाकर, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में वन भूमि का उपयोग कर शातिरों द्वारा किया गया यह खेल जिले में भ्रष्टाचार और जालसाजी की एक नई परत खोलता है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर