लोनी नहर में अज्ञात युवक का शव मिला:गाजियाबाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा, पहचान के प्रयास जारी
गाजियाबाद के लोनी थाना कोतवाली क्षेत्र के सकलपुरा गांव में सोमवार सुबह नहर में एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ मिला। ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद लोनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि शव किसी दूसरी जगह से बहकर यहां आया होगा। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। युवक की पहचान के प्रयास जारी हैं और आसपास के थानों को भी सूचना दे दी गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wIlAqYG
Leave a Reply