लॉ छात्रों ने यूनिवर्सिटी में किया प्रदर्शन:अलीगढ़ में नाराज छात्रों ने डिपार्टमेंट के गेट पर लगाया ताला, 5 घंटे प्रदर्शन के बाद जारी हुए आदेश

अलीगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यायल (RMPSU) में लॉ छात्रों ने शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया। सेमेस्टर परीक्षाओं में फेल किए जाने से नाराज छात्रों ने डिपार्टमेंट के गेट पर ताला लगा दिया और नारेबाजी करते रहे। वहीं अधिकारी उन्हें समझाने की कोशिश करते रहे। छात्रों का कहना था कि उन्हें कालेज में अगले समेस्टर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। न ही कालेज की ओर से उन्हें अगले समेस्टर में प्रमोट किया गया है। जो कि गलत है और इससे छात्रों का भविष्य खराब हो सकता है। इसलिए यूनिवर्सिटी अपने जारी किए गए आदेश को लागू करते हुए तत्काल छात्रों को प्रमोट कराए। समिति ने की थी प्रमोट करने की संस्तुति छात्रों ने बताया कि एक या दो विषय में फेल होने वाले छात्रों को बैक परीक्षा में शामिल किया जाना था। वहीं 10 सितंबर को यूनिवर्सिटी ने अपनी समिति की रिपोर्ट के बाद एक या दो पेपर में फेल होने वाले छात्रों को अगले सत्र में प्रमोट करने के लिए आदेश दिए थे। लेकिन यूनिवर्सिटी के आदेश के बाद भी छात्रों को न तो प्रमोट किया गया है और न ही अगले सेमेस्टर में प्रवेश दिया जा रहा है। इससे उनका साल खराब हो सकता है। इस दौरान छात्र लगातार प्रदर्शन करते रहे और 5 घंटे तक उनका प्रदर्शन जारी रहा। इसके बाद उन्होंनें वीसी को अपना ज्ञापन सौंपा। आदेश जारी होने पर माने छात्र, मौजूद रही पुलिस छात्रों के हंगामे की सूचना मिलने पर क्षेत्रिय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और छात्रों से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने को कहा। वहीं छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे थे और उन्हें प्रमोट करने का आदेश लागू करने की मांग कर रहे थे। फिर उन्होंने वीसी से मिलकर अपनी मांग उनके सामने रखी। छात्रों की मांग सुनने के बाद वीसी ने तत्काल सभी प्रिंसिपल को यह आदेश जारी करने के लिए निर्देश दिए। वहीं वीसी के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक की ओर से यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कालेजों के प्रिंसिपल के लिए लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं। लिखित आदेश जारी होने के बाद छात्र शांत हुए और उन्होंने प्रदर्शन खत्म किया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर