लेदर कारोबारी के घर चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार:नशे में पानी पीने गए थे, ताला लटका देख घर में घुसे, CCTV फुटेज से पकड़े गए
तिलक नगर निवासी लेदर कारोबारी के घर से 20 लाख की चोरी करने वाले तीन शातिरों को कोहना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से डायमंड के साथ सोने, चांदी के जेवरात व नकदी बरामद की है। 21 सिंतबर को आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था, पूछताछ में उन्होंने बताया कि शराब के नशे में धुत होकर वह कारोबारी के घर के बाहर लगे नल में पानी पीने गए थे, जहां ताला लटका देख वह घर में कूद गए थे, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। 21 सितंबर को बेटी को परीक्षा दिलाने गए थे तिलक नगर निवासी सैय्यद आसिफ लेदर कारोबारी है। उन्होंने बताया कि वह बेटी को आईआईएलटीएस की परीक्षा दिलाने के लिए परिवार के साथ 21 सितंबर को लखनऊ गए थे। 22 सितंबर को जब वह घर आए तो देखा कि खिड़की के रास्ते चोर घर में घुसकर अलमारी में रखी नकदी, हीरे, सोने, चांदी के जेवरात समेत करीब 20 लाख का माल पार कर दिया था। 15 लाख का माल बरामद जब उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें तीन चोर अंदर जाते हुए कैद हो गए हैं। जिसके बाद कारोबारी ने कोहना थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खलासी लाइन, ग्वालटोली निवासी विकास पटेल उर्फ कल्लू व दो बाल आपचारियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से हीरे के दो जोड़ी बुंदे, दो सोने का नेकलेस, कान के टॉप्स समेत करीब 15 लाख का माल बरामद हुआ है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/z1gVEUY
Leave a Reply