लेखपाल के सहयोगी ने किसान से लिए 1 लाख रुपए:मुआवजा दिलाने के नाम पर लिए रुपए, एसडीएम से शिकायत
गोंडा की तरबगंज तहसील के तुलसीपुर माझा गांव में एक रिश्वत का मामला सामने आया। लेखपाल राहुल अग्रहरि के सहयोगी राजू का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में राजू लेखपाल राहुल अग्रहरि के कहने पर परिक्रमा मार्ग में जमीन का मुआवजा दिलाने के नाम पर 1 लाख रुपए लेते दिख रहा है। किसान पवन चौरसिया की जमीन 84 परिक्रमा मार्ग में अधिग्रहित की गई थी। मुआवजे के लिए वह लेखपाल राहुल अग्रहरि के पास कई बार गया। लेखपाल ने रिश्वत की मांग की। परेशान होकर पवन ने 5% ब्याज पर 1 लाख रुपए उधार लिए। लेखपाल के कहने पर यह राशि उनके सहयोगी राजू को दी गई है। रिश्वत देने के बाद भी पवन को न तो जमीन का मुआवजा मिला और न ही रिश्वत की रकम वापस मिली। अब कर्जदाता भी पैसों के लिए परेशान कर रहे हैं। पवन ने कई बार लेखपाल से पैसे वापस मांगे। लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। इस मामले में एक 3 मिनट 35 सेकंड का ऑडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें पवन लेखपाल से पैसे वापस करने की मांग कर रहे हैं। परेशान होकर पवन ने तरबगंज एसडीएम से शिकायत की है। यह वायरल वीडियो करीब एक महीने पुराना बताया जा रहा है। वायरल ऑडियो और वीडियो की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है। वहीं पूरे मामले को लेकर के तरबगंज एसडीएम विश्वमित्र सिंह ने बताया कि पवन कुमार चौरसिया नाम के व्यक्ति ने शिकायत की है। शिकायती पत्र के आधार पर पूरी मामले की जांच कराई जा रही। जांच के बाद ही पुष्टि हो पाएगा कि यह जो पैसा दिया जा रहा है। यह किस बात को लेकर दिया जा रहा है और कौन है जो पैसा ले रहा है और किसके कहने पर ले रहा है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply