लिफ्ट कैनाल में पानी न मिलने पर भड़के पूर्व विधायक:मनोज सिंह ने चप्पल दिखाकर अधिकारियों को दी चेतावनी

चंदौली के सैयदराजा से सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने बुधवार को चारी गांव का दौरा किया। यहां किसानों ने शिकायत की कि कर्मनाशा नदी के किनारे स्थापित लघुडाल विभाग की लिफ्ट कैनाल से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। इस पर पूर्व विधायक नाराज हो गए। साथ ही उन्होंने लापरवाही बरतने पर अधिकारियों से “चप्पल से बात करने” तक की चेतावनी दिए। पूर्व विधायक मनोज सिंह ने कहा कि 3 दिन में कैनाल चालू नहीं हुआ तो इसी से हैप्पी दशहरा होगा। 3 दिन के बाद चप्पल से बात होई। लिफ्ट कैनाल में लगी 4 मोटर किसानों ने उन्हें बताया कि लिफ्ट कैनाल में चार मोटरें लगी हैं। लेकिन एक भी मोटर चालू नहीं है। इसका असर यह हो रहा है कि धान की फसलें सूखने के कगार पर पहुंच गई हैं। किसानों की दुर्दशा देखकर पूर्व विधायक ने तीन दिन के अंदर लिफ्ट कैनाल को चालू कराने की चेतावनी दी। साथ ही उन्होंने लापरवाही बरतने पर अधिकारियों से “चप्पल से बात करने” तक की धमकी दे डाली। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। 34 करोड़ की लागत से बना था लिफ्ट कैनाल पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने चारी गांव में 34 करोड़ रुपए की लागत से कर्मनाशा नदी के किनारे लिफ्ट कैनाल का निर्माण कराया था। इसका उद्देश्य क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों की फसलों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना था। लेकिन चुनाव हारने के बाद भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने इस परियोजना की उपेक्षा कर दी। किसानों को हो रही परेशानी उनका आरोप है कि लापरवाही के चलते लिफ्ट कैनाल आए दिन खराब रहने लगा। यदि इसे सही ढंग से संचालित किया जाता तो आज किसान काफी हद तक खुशहाल होते। उन्होंने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपने दायित्वों के प्रति संवेदनहीन हो गए हैं। जिसकी वजह से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व विधायक ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर चारी के लिफ्ट कैनाल को चालू करके नहर में पानी नहीं छोड़ा गया, तो परिणाम गंभीर होंगे और जिम्मेदार अधिकारियों से चप्पल लेकर बात की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YShZ3a5