लिफ्ट के लिए गाड़ी न रोकने पर युवक पर हमला:लखनऊ में मोबाइल लूटने की कोशिश, भीड़ जुटता देख भागने लगे आरोपी
लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह बदमाशों ने जिम जा रहे फिटनेस ट्रेनर पर हमला कर मोबाइल और गाड़ी लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर तीनों युवकों ने ट्रेनर को बुरी तरह पीटा। जिससे उसका दाहिने हाथ कंधा टूट गया। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मलेसेमऊ गोमतीनगर विस्तार निवासी बरजोर सिंह ने बताया कि बेटा रंजीत सिंह यादव जिम ओमेक्स- आर – 2 बिल्डिंग में ट्रेनर है। मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे रोजाना की तरह जिम जा रहा था। तभी तीन अज्ञात युवकों ने रास्ते में रोककर गाली-गलौच शुरू कर दी और मोबाइल व गाड़ी छीनने की कोशिश की। दो युवकों को दौड़ाकर पकड़ा शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए। भीड़ ने भाग रहे आरोपियों में से दो को पकड़ लिया, जबकि एक फरार हो गया। पकड़े गए युवकों की पहचान मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद आफताब और मोहम्मद अजहफ के रूप में हुई है। पकड़े गए युवक उसी इलाके के रहने वाले मामले इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी ने बताया कि पकड़े गए युवक उसी इलाके के रहने वाले हैं। रंजीत से लिफ्ट मांगने का इशारा किया। रंजीत के गाड़ी न रोकने पर गाली दे दी। उसके रुकते ही मारपीट शुरू कर दी। दोनों आरोपी को जेल भेजा गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jXwxEVs
Leave a Reply