लाहौर से बने 150 साल पुराने मुकुट धारण करेंगे श्रीराम:शाहगंज मंदिर में 111 ब्राह्मणों द्वारा होगा मुकुट पूजन, नवरात्र से शुरू होगा उत्सव

महंत बाबा हाथीराम पजावा रामलीला कमेटी ने इस वर्ष विशेष आयोजन की तैयारी की है। प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और माता जानकी 150 वर्ष पुराने लाहौरी मुकुट धारण करेंगे। शाहगंज स्थित राम मंदिर में इन मुकुटों की साफ-सफाई का कार्य चल रहा है। कमेटी के कोषाध्यक्ष अमिताभ टंडन ने बताया कि ये मुकुट लाला मनोहर दास बच्चाजी के परिवार ने लाहौर के कारीगरों से बनवाए थे। सभी मुकुट कमेटी की देखरेख में सुरक्षित हैं। वित्त मंत्री सचिन कुमार गुप्ता के अनुसार 17 सितंबर को शाम 7 बजे शाहगंज राम मंदिर में मुकुट पूजन का आयोजन होगा। कमेटी के वरिष्ठ सदस्य मोहनजी टंडन ने मुकुट पूजन की पुरानी परंपरा के बारे में जानकारी दी। शाहगंज मंदिर में 111 ब्राह्मण और वेदपाठी मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से पूजन करेंगे। भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का परंपरागत तरीके से मुकुट पूजन होगा। नवरात्र के पहले दिन से भगवान स्वर्णिम मुकुट धारण करेंगे और दशहरा उत्सव का शंखनाद होगा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर