लालबाग में महर्षि वाल्मीकि जयंती का उत्सव:डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
लखनऊ के लालबाग स्थित वाल्मीकि मंदिर परिसर में मंगलवार को आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजन और मंगलाचरण से हुआ। इसके बाद महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। महर्षि वाल्मीकि ने अपने जीवन से समाज को सच्चाई, समानता और न्याय का मार्ग दिखाया इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के नूर मंजिल चौराहे स्थित महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने अपने जीवन से समाज को सच्चाई, समानता और न्याय का मार्ग दिखाया। आयोजन की अध्यक्षता गोपाल चौधरी ने की, जबकि मनोज चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहे। दुर्गेश वैध, गुड्डू वैध और सुनील वाल्मीकि सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।पूरे क्षेत्र में वाल्मीकि जयंती को लेकर श्रद्धा और उल्लास का माहौल बना रहा। मंदिरों में रामायण पाठ, भजन-कीर्तन, दीपदान और सामूहिक पूजा-अर्चना के साथ भक्तों ने इस दिव्य अवसर को धार्मिक उत्सव के रूप में मनाया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NLYIyHs
Leave a Reply